ओ मेरे कृष्ण मुरारी,
अब तो तुम दरस दिखाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ।bd।
तर्ज – दुनिया बनाने वाले।
आंखों से बहती है,
भाव की गंगा,
मांगे तेरी भक्ति,
जहान ना मांगा,
देख देख तुझे ये,
जीवन सुधारूं,
छोड़ सारी दुनिया को,
तुझको स्वीकारु,
ओ मेरे मोहन प्यारे,
राधा को संग लेके आओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ।bd।
बांके बिहारी तेरी,
लीला है न्यारी,
तेरे चरणों में लागे,
दुनिया ये प्यारी,
कण कण में मेरे तू,
तुझको ही भर दे,
तेरे चरणों में कान्हा,
मुझको शरण दे,
ओ मेरे नटखट प्यारे,
मन को तुम ऐसे ना सताओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ।bd।
ओ मेरे कृष्ण मुरारी,
अब तो तुम दरस दिखाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ,
ऐसे नैनों को मोरे ना तरसाओ।bd।
Singer – Shruti Jain
Lyricist – Vaibhav Choudhari