दुनिया के झूठे झमेले,
और मतलब के ये मेले,
नहीं कोई मेरा बिन तेरे सिवा,
हारे के श्याम हमारे,
पालनहारे दास पुकारे,
पालन हारे दास पुकारें।।
ताने सुनके दुनिया के,
अब दिल मेरा भर आया,
दरकार तेरी है मुझको,
कर दो किरपा की छाया,
ओ लाज बचाने वाले,
हम भी है तेरे दुलारे,
पालन हारे दास पुकारें।।
हे कलयुग के अवतारी,
ओ बाबा शीश के दानी,
ठुकराया जग वालों ने,
इतनी सी मेरी कहानी,
चरणों में जगह दे मुझको,
कर दे तू वारे न्यारे,
पालन हारे दास पुकारें।।
दुनिया के झूठे झमेले,
और मतलब के ये मेले,
नहीं कोई मेरा बिन तेरे सिवा,
हारे के श्याम हमारे,
पालनहारे दास पुकारे,
पालन हारे दास पुकारें।।
Singer / Upload – Sanjay Singh Chouhan
9009804779