अपने सीने दयालु,
मुझको लिपटाइए,
मेरे हालात पे,
कुछ तरस खाइए,
तरस खाइए,
अपनें सीनें दयालु,
मुझको लिपटाइए।bd।
तर्ज – गुरुवर चरणों में दे दो।
मेरे बस में अगर,
कुछ भी होता प्रभु,
आपके आगे फिर क्यों,
मैं रोता प्रभु,
मेरी उलझन को अब,
श्याम सुलझाइए,
सुलझाइए,
अपनें सीनें दयालु,
मुझको लिपटाइए।bd।
दर के आचक पे कुछ तो,
दया कीजिए,
दिल के जख्मों पे मरहम,
लगा दीजिए,
बस दिलासों से हमको,
ना बहलाइए
ना बहलाइए,
अपनें सीनें दयालु,
मुझको लिपटाइए।bd।
मैंने देखा सभी का,
कि बनकर प्रभु,
ठेस ही बस लगी,
मेरे दिल को प्रभु,
आप तो कम से कम,
मुझको अपनाइए,
श्याम अपनाइए,
अपनें सीनें दयालु,
मुझको लिपटाइए।bd।
आप ही फेर लेंगे,
जो ‘माधव’ नजर,
आप ही बोलिये,
जाएंगे हम किधर,
अपने दर से ना हमको,
यूं छिटकाइए,
यूं छिटकाइए,
अपनें सीनें दयालु,
मुझको लिपटाइए।bd।
अपने सीने दयालु,
मुझको लिपटाइए,
मेरे हालात पे,
कुछ तरस खाइए,
तरस खाइए,
अपनें सीनें दयालु,
मुझको लिपटाइए।bd।
Singer – Abhishek Nama
Lyrics – Abhishek Sharma ‘Madhav’