दयावान प्रभु को,
भुला देने वाले,
आखिर तेरा क्या,
ठिकाना बनेगा,
आएगा जब रे,
बुलावा वहां से
कोई न कोई तो,
बहाना बनेगा,
दया वान प्रभु को,
भुला देने वाले।bd।
जो प्रेम तुझको,
लुटाना था प्रभु पे,
वो प्रेम तुमने,
लुटाया जगत में,
आएगा एक दिन,
ऐसा भी मौका,
दुश्मन तेरा ये,
जमाना बनेगा,
दया वान प्रभु को,
भुला देने वाले।bd।
जब तक है सांसे,
भजन उनका कर ले,
सदा उर में ईश्वर की,
तस्वीर भर ले,
अच्छा बुरा तेरे,
सारे कर्म का,
तेरे बाद तेरा,
फ़साना बनेगा,
दया वान प्रभु को,
भुला देने वाले।bd।
करना कठिन है,
सहना कठिन है,
भक्ति की राहों पे,
चलना कठिन है,
उन्ही को मिलेगी,
ईश्वर की भक्ति,
जो दिल से प्रभु का,
दीवाना बनेगा,
दया वान प्रभु को,
भुला देने वाले।bd।
दयावान प्रभु को,
भुला देने वाले,
आखिर तेरा क्या,
ठिकाना बनेगा,
आएगा जब रे,
बुलावा वहां से
कोई न कोई तो,
बहाना बनेगा,
दया वान प्रभु को,
भुला देने वाले।bd।
Singer – Dhiraj Kant Ji
Lyrics – Shri Fanibhushan Ji Choudhary