जब आशीर्वाद हो माते का,
तब हर विपदा मिट जाती है,
जय हो माँ महारानी,
जय हो माँ त्र्यंबके,
जय हो माँ महारानी,
जय हो माँ त्र्यंबके।।
तर्ज़ – जब याद की बदली छाती है।
तुम कुछ चाहो ना चाहो,
ध्यान तुम्हारा रखती है,
जरूरत पड़ने से पहले ही,
माँ प्रबंध कर देती है,
जीवन में तुम्हारे सारी खुशियां,
खुद ही खींची चली आती है,
जब आशिर्वाद हो माते का,
तब हर विपदा मिट जाती है।।
जिनके एक इशारे पर,
रचनाकार भी आते है,
तीन लोक चौदह भुवनो में,
सब ही शीश झुकाते है,
वो मात भवानी संकट हरने,
एक पुकार पे आती है,
जब आशिर्वाद हो माते का,
तब हर विपदा मिट जाती है।।
मैं प्राणी इस माया का,
हिस्सा बनकर जन्मा हूं,
मिलने की तुमसे आस लिए,
मंदिर मंदिर फिरता हूं,
पर डरता नही मैं तेरी कृपा से,
रात भी दिन बन जाती है,
जब आशिर्वाद हो माते का,
तब हर विपदा मिट जाती है।।
जब आशीर्वाद हो माते का,
तब हर विपदा मिट जाती है,
जय हो माँ महारानी,
जय हो माँ त्र्यंबके,
जय हो माँ महारानी,
जय हो माँ त्र्यंबके।।
Singer – Virendra Hardiya
8223820007