मत कर गर्व गुमान,
सांवरा तुझ पे हंसता है,
तेरे कर्म सभी तेरे धर्म सभी,
कहां कुछ भी छुपता है,
मत कर गर्व गुमान,
साँवरा तुझ पर हंसता है।bd।
याद वो नहीं क्या तुझको,
कितना तू रोया था,
आंसुओं से दामन अपने,
हाल पे भिगोया था,
तू तो भूल गया,
सब भूल गया,
काहे इतना तोड़ता है,
मत कर गर्व गुमान,
साँवरा तुझ पर हंसता है।bd।
प्यार जो करे तो बाबा,
गोद में बिठाता है,
सुख सारे देता खुशी से,
गले वो लगाता है,
ये तो मेहर करे,
कहाँ देर करे,
तेरी झोली यही भरता है,
मत कर गर्व गुमान,
साँवरा तुझ पर हंसता है।bd।
‘लहरी’ मैं तो चरणों की,
धूल भी नहीं हूं,
यही जाने इसकी माया,
कैसा मैं कही हूं,
पर हाल मेरा,
है ख्याल मेरा,
हर पल यही रखता है,
मत कर गर्व गुमान,
साँवरा तुझ पर हंसता है।bd।
मत कर गर्व गुमान,
सांवरा तुझ पे हंसता है,
तेरे कर्म सभी तेरे धर्म सभी,
कहां कुछ भी छुपता है,
मत कर गर्व गुमान,
साँवरा तुझ पर हंसता है।bd।
Singer – Uma Lahari Ji