गुरुदेव मेरी नैया,
उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाया है,
आगे भी निभा लेना,
गुरुदेव मेरी नईया,
उस पार लगा देना।।
तुम देव मैं पुजारी,
तुम इष्ट मैं उपासक,
ये बात अगर सच है,
सच कर के दिखा देना,
गुरुदेव मेरी नईया,
उस पार लगा देना।।
दल बल के साथ माया,
घेरे जो मुझे आकर,
तुम देखते ना रहना,
गर आ के बचा लेना,
गुरुदेव मेरी नईया,
उस पार लगा देना।।
मैं मोह झंझटो में,
तुमको ना भूल जाऊँ,
हे नाथ दया करना,
मुझको ना भुला देना,
गुरुदेव मेरी नईया,
उस पार लगा देना।।
गुरुदेव मेरी नैया,
उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाया है,
आगे भी निभा लेना,
गुरुदेव मेरी नईया,
उस पार लगा देना।।
bahut best bhajan he
Ram ram