ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए,
दिल तड़पता मेरा,
उसके प्यार के लिए,
ये मेरी ज़िन्दगी,
मेरे यार के लिए।।
उसे ढूंढने को फिरू मारा मारा,
जाने कहां छिप गया मेरा प्यारा,
ये प्यासी है अखियां दीदार के लिए,
ये मेरी ज़िन्दगी,
मेरे यार के लिए।।
बांके बिहारी का मैं हूं दीवाना,
पागल कहे मुझे सारा जमाना,
अब ये साँसे बची इंतजार के लिए,
ये मेरी ज़िन्दगी,
मेरे यार के लिए।।
‘चित्र विचित्र’ की सुध कब लोगे,
कुछ तो बताओ दरश कब दोगे,
एक तेरे मिलन की पुकार के लिए,
ये मेरी ज़िन्दगी,
मेरे यार के लिए।।
ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए,
दिल तड़पता मेरा,
उसके प्यार के लिए,
ये मेरी ज़िन्दगी,
मेरे यार के लिए।।
गायक – श्री चित्र विचित्र जी महाराज।
प्रेषक – शेखर चौधरी।
मो – 9754032472