उम्मीद है की दिल को मिले,
यार सांवरा,
इस दिल में बस गया है,
तेरा प्यार सांवरा।।
दीवाना बन गया है,
जो इश्क में तुम्हारे,
कर देगा उसको,
इस जगत से पार सांवरा,
इस दिल में बस गया है,
तेरा प्यार सांवरा।।
खूंटी पे रख दिया है अपना,
हुनर वजूद सब,
जीवन का अब संभाले,
मेरा भार सांवरा,
इस दिल में बस गया है,
तेरा प्यार सांवरा।।
सूरत पे तेरी ‘अंकुश’,
सब कुछ निसार कर दे,
बदले में अगर दे दे,
कुछ प्यार सांवरा,
इस दिल में बस गया है,
तेरा प्यार सांवरा।।
उम्मीद है की दिल को मिले,
यार सांवरा,
इस दिल में बस गया है,
तेरा प्यार सांवरा।।
स्वर – श्री अंकुश जी महाराज।
प्रेषक – ओमप्रकाश पांचाल उज्जैन मध्य प्रदेश।
9926652202