तू ना होता तो कुछ ना होता,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा मेरे बाबा,
मेरे बाबा मेरे बाबा।bd।
तर्ज – तू जहाँ जहाँ चलेगा।
मेरे दिल में बात क्या है,
पल भर में जान लेता,
होंठों पे आ ना पाए,
पहले ही मान लेता,
गोदी में तेरी सोता,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा मेरे बाबा,
मेरे बाबा मेरे बाबा।bd।
चरणों में सर झुका के,
मुझे लगता स्वर्ग जैसा,
मिलती यहाँ पे खुशियां,
कट जाता दुःख चाहे कैसा,
पापों को तू है धोता,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा मेरे बाबा,
मेरे बाबा मेरे बाबा।bd।
काबिल नहीं मैं बाबा,
तेरा प्यार मिलता मुझको,
कोई गम समझ ना पाए,
बस दीखता सिर्फ तुझको,
‘आकाश’ अब ना रोता,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा मेरे बाबा,
मेरे बाबा मेरे बाबा।bd।
तू ना होता तो कुछ ना होता,
मेरे बाबा श्याम प्यारे,
मेरे बाबा मेरे बाबा,
मेरे बाबा मेरे बाबा।bd।
Singer – Mukesh Bagda Ji