तेरी पायल की धुन सुनके,
माँ तेरे दर पे आया हूँ,
तेरी पायल कि धुन सुन के,
माँ तेरे दर पे आया हूँ,
फिरा दे हाथ सिर पे माँ,
यही अरदास लाया हूँ।bd।
मैं दर दर पे भटकता हूं,
तेरे दर्शन को पाने मां,
मैं दर दर पे भटकता हूं,
तेरे दर्शन को पाने मां,
मुझे अपना बना लो मां,
मुझे अपना बना लो मां,
यही अरदास लाया हूं,
तेरी पायल कि धुन सुन के,
माँ तेरे दर पे आया हूँ।bd।
तेरे बिन मैं अधूरा हूं,
गले मुझको लगाओ मां,
तेरे बिन मैं अधूरा हूं,
गले मुझको लगाओ मां,
तेरी आंचल की छाया में,
तेरी आंचल की छाया में,
मुझे जीवन बिताना है,
तेरी पायल कि धुन सुन के,
माँ तेरे दर पे आया हूँ।bd।
मां जगदंबे मां कल्याणी
तेरी महिमा निराली है,
मां जगदंबे मां कल्याणी
तेरी महिमा निराली है,
तेरे दर पे जो झुक जाए,
तेरे दर पे जो झुक जाए,
वो भव से पार हो जाए,
तेरी पायल कि धुन सुन के,
माँ तेरे दर पे आया हूँ।bd।
तेरी पायल की धुन सुनके,
माँ तेरे दर पे आया हूँ,
तेरी पायल कि धुन सुन के,
माँ तेरे दर पे आया हूँ,
फिरा दे हाथ सिर पे माँ,
यही अरदास लाया हूँ।bd।
Singer – Nishant Shrivastava & Yash Sharma