मेरे राम भक्त बजरंगी की,
हर बात निराली है,
दरबार से इनके,
कोई जाता नहीं खाली है,
तेरी जय हो बजरंगी,
मेरे प्यारे बजरंगी,
तेरी जयहो बजरंगी,
राम दुलारे बजरंगी।।
आओ सब मिल केसरी नंदन की,
हम महिमा सुनाएं,
हम तेरी महिमा सुनाएं,
बाल समय रवि भक्ष लियो,
तब देव दनुज घबराए,
देव दनुज घबराए,
वज्र प्रहार सहा हनु पे,
तब हनुमान कहलाए,
महावीर की अमर कथा हम,
जन-जन तक पहुंचाएं,
राम भक्त गाथा दुखों को,
मिटाने वाली है,
दरबार से इनके,
कोई जाता नहीं खाली है,
तेरी जयहो बजरंगी,
मेरे प्यारे बजरंगी,
तेरी जयहो बजरंगी,
राम दुलारे बजरंगी।।
मात सिया का पता लगान,
जाते बजरंगी,
मेरे प्यारे बजरंगी,
राम जी के प्यारे बजरंगी,
भाई लखन के लिए संजीवनी,
लाते बजरंगी,
संजीवनी लाते बजरंगी,
संजीवनी लाते बजरंगी,
मान देके ब्रह्मास्त्र में,
बंध जाते हैं बजरंगी,
बंध जाते हैं बजरंगी,
रावण का अभिमान,
क्षीण कर आते बजरंगी,
क्षीण कर आते बजरंगी,
बड़ी-बड़ी विदपदाएँ जिसने,
पल में टाली है,
दरबार से इनके,
कोई जाता नहीं खाली है,
तेरी जयहो बजरंगी,
मेरे प्यारे बजरंगी,
तेरी जयहो बजरंगी,
राम दुलारे बजरंगी।।
तेरी भक्ति तेरी पूजा से,
मिलती शक्ति,
मिलती है शक्ति,
सोए भाग्य जगाने की,
मिल जाती हर युक्ति,
मिल जाती हर युक्ति,
भक्त जनों को शरण में रखलो,
ऐसी है विनती,
प्रभु जी ऐसी है विनती,
जन्म मरण के बंधन से,
मिल जाए फिर मुक्ति,
मिल जाए फिर मुक्ति,
अंजनी पुत्र की शोभा,
मन हरषाने वाली है,
दरबार से इनके,
कोई जाता नहीं खाली है,
तेरी जय हो बजरंगी,
मेरे प्यारे बजरंगी,
तेरी जयहो बजरंगी,
राम दुलारे बजरंगी।।
मेरे राम भक्त बजरंगी की,
हर बात निराली है,
दरबार से इनके,
कोई जाता नहीं खाली है,
तेरी जय हो बजरंगी,
मेरे प्यारे बजरंगी,
तेरी जयहो बजरंगी,
राम दुलारे बजरंगी।।
गायक – हर्ष मंडलोई।