तेरा नाम लेके लाड़ली,
जीवन संवर गया,
मुझ जैसे खोटे सिक्के को,
डॉलर बना दिया,
तेरा नाम लेके लाडली,
जीवन संवर गया।।
जबसे लिया है आसरा मैंने,
राधा नाम का,
तबसे मिला है वास मुझे,
बरसाना धाम का,
तेरी कृपा का हर पल मैंने,
एहसास कर लिया,
तेरा नाम लेके लाडली,
जीवन संवर गया।।
जितना भटकना था हमें,
उतना भटक लिए,
जीना तेरे ही नाम पर,
और मरना तेरे लिए,
अब तो तेरे ही चरणों में,
सर अपना रख दिया,
तेरा नाम लेके लाडली,
जीवन संवर गया।।
विनती है इतनी आपसे,
छूटे नहीं ये दर,
तेरी ही गोद मैं,
सो जाऊं रख के सर,
महारानी तेरी किरपा का,
पल पल शुक्रिया,
तेरा नाम लेके लाडली,
जीवन संवर गया।।
तेरा नाम लेके लाड़ली,
जीवन संवर गया है,
मुझ जैसे खोटे सिक्के को,
डॉलर बना दिया,
तेरा नाम लेके लाडली,
जीवन संवर गया।।
Singer – Abhishek Tiwari
Lyricist – Shri Maharani Sakhi