तेरे चरणों में सर को झुकाता रहूं भजन लिरिक्स

तेरे चरणों में सर को,
झुकाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।।



मैंने बचपन से,

तुझको ही जाना है,
तेरा मेरा ये,
रिश्ता पुराना है,
तुझे दिल की,
हकीकत सुनाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।।



तूने अपना बनाया,

ये एहसान है,
तेरी किरपा से ही,
मेरी पहचान है,
तेरे भक्तो से,
प्रेम बढाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।।



‘बिन्नू’ कहता है,

प्रभु धन्यवाद तुझे,
तुम बुलाया करो,
श्याम दर पे मुझे,
यूँ ही तेरे तराने,
मैं गाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।।



तेरे चरणों में सर को,

झुकाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।।

Singer – Upasana Mehta


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरी सांवली सूरत ने दीवाना कर डाला भजन लिरिक्स

तेरी सांवली सूरत ने दीवाना कर डाला भजन लिरिक्स

तेरी सांवली सूरत ने, दीवाना कर डाला, तेरी मोहनी मूरत ने, मस्ताना कर डाला, तेरी साँवली सूरत ने, दीवाना कर डाला।। तर्ज – घनश्याम तेरी बंसी। तेरी विरह की अग्नि…

प्रीत की पावन ज्योत जगाऊँ भजन लिरिक्स

प्रीत की पावन ज्योत जगाऊँ भजन लिरिक्स

प्रीत की पावन ज्योत जगाऊँ, सांवरिया श्रृंगार सजाऊँ, आजा रे आजा ध्यान लगाऊं, लगन तेरी मेरे श्याम लगाऊं।। तर्ज – और इस दिल में। सहारे तेरे हूँ भरोसे तेरे हूँ,…

नाथ थारे शरण पड़ी दासी भजन लिरिक्स

नाथ थारे शरण पड़ी दासी भजन लिरिक्स

नाथ थारे शरण पड़ी दासी, म्हानै भवसागर स्यूं त्यार, काटद्यो जनम-मरण फांसी, नाथ थांरै शरण पड़ी दासी।। तर्ज – नाथ मैं थांरो जी थांरो। नाथ मैं भोत कष्ट पायी, भटक-भटक…

गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले भजन लिरिक्स

गोपाल मुरलिया वाले भजन लिरिक्स

गोपाल मुरलिया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, गोपाल मुरलीया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया वालें, गोपाल मुरलीया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे