मुझे पल पल पल आवे याद,
श्याम तेरे दर आना,
मेरे बस में नहीं हालात,
है मुश्किल समझाना।bd।
वो मंद मंद मुस्काना,
पास मुझे बिठलाना,
वो मीठा सा बतियाना,
कुछ सुनना अपनी सुनाना,
वो करुणा भरी सौगात,
कृपा का नजराना,
मुझे पल पल पल आवे याद,
श्याम तेरें दर आना।bd।
दिल मेरा हरदम चाहे,
तेरे पास ही मैं रह जाऊं,
खाटू ऐसा बुलाओ,
घर लौट कभी ना आऊं,
मेरे क्षमा करो अपराध,
ना दर से ठुकराना,
मुझे पल पल पल आवे याद,
श्याम तेरें दर आना।bd।
मुझे पल पल पल आवे याद,
श्याम तेरे दर आना,
मेरे बस में नहीं हालात,
है मुश्किल समझाना।bd।
Singer – Pramod Tripathi Ji
Lyrics – Sadhvi Purnima Ji