श्याम सरकार के दर से,
कोई खाली ना जाएगा,
भरोसा रख दयालु पे,
तेरी बिगड़ी बनाएगा।।
थमाया हाथ जब उसको,
तो फिर क्या बात डरने की,
निभाया आज तक जिसने,
वो आगे भी निभाएगा।।
अपने बच्चो की वो चिंता,
है करता खुद से भी ज़्यादा,
वो जब देगा गज़ब देगा,
तू हर गम भूल जायेगा।।
तुझे ‘माधव’ से बढ़कर के,
सहारा कोई क्या देगा,
जिताने के लिए तुझको,
वो सब कुछ हार जाएगा।।
श्याम सरकार के दर से,
कोई खाली ना जाएगा,
भरोसा रख दयालु पे,
तेरी बिगड़ी बनाएगा।।
Singer – Kanika Grover
Lyricist – Abhishek Sharma (Madhav)