श्याम भरोसे जो भी बैठा,
उसकी चिंता श्याम करे,
श्याम को ये वरदान मिला है,
श्याम जी सबकी लाज रखे।।
अपना जीवन सौंप प्रभु को,
भूल जाओ क्या होता है,
अर्ज़ी रखकर चरण पखारो,
चमत्कार फिर होता है,
खाटू से ही बैठा बैठा,
सबके मन का भाव पढ़े,
श्याम को यें वरदान मिला हैं,
श्याम जी सबकी लाज रखे।।
श्याम से जो भी जुड़ा नहीं है,
शायद ये मालूम नहीं,
हाथ पकड़ ले गर ये जिसका,
छोड़े ये फिर कभी नहीं,
श्याम ही टूटी नाव चलाये,
संकट सबके श्याम हरे,
श्याम को यें वरदान मिला हैं,
श्याम जी सबकी लाज रखे।।
चाहे थोड़ा समय निकालो,
श्याम नाम रस पिया करो,
रोज़ सवेरे उठ कर पहले,
श्याम के दर्शन किया करो,
सरल कहे तुम श्याम रिझा लो,
श्याम ही भव से पार करे,
श्याम को यें वरदान मिला हैं,
श्याम जी सबकी लाज रखे।।
श्याम भरोसे जो भी बैठा,
उसकी चिंता श्याम करे,
श्याम को ये वरदान मिला है,
श्याम जी सबकी लाज रखे।।
Singer – Sanjeev Sharma