शिव के दुलारे है गणपति,
गौरी के प्यारे है गणपति,
बिगड़ी बनाते है,
मेरे गणपति,
दुखड़े मिटाते है,
मेरे गणपति।bd।
तर्ज – आने से उसके आये।
मन मुरादे मांगे,
देवा देते है सब कुछ सही में,
हे गजानन स्वामी,
देवा कर दो कृपा दो घड़ी में,
भक्तों के रक्षक है,
सृष्टि के स्वामी है,
मेरे गणपति,
देवों में दानी है,
मेरे गणपति।।
बांझन को सुत दे डाले,
देते निर्धन को,
धन का खजाना,
कृपा प्रभु की हो जाए,
जीत जाएगा सारा जमाना,
पूछो तो कौन है वो,
भक्तों के प्यारे है,
मेरे गणपति,
शिव के दुलारे हैं,
मेरे गणपति।।
मुझको भी दर्शन दिखाओ,
देवा आए है दर पे तुम्हारे,
तुम भी हमारे सहैया,
तेरे बिन ना है कोई सहारे,
पूछो तो कौन है वो,
गौरी के प्यारे है,
मेरे गणपति,
दुखड़े मिटाते है,
मेरे गणपति।bd।
शिव के दुलारे है गणपति,
गौरी के प्यारे है गणपति,
बिगड़ी बनाते है,
मेरे गणपति,
दुखड़े मिटाते है,
मेरे गणपति।bd।
Singer & Lyricist – Pandit Avinash Sharma