सबसे पहले गणराजा,
आपको मनाएंगे,
सबसे पहलें गणराजा,
आपको मनाएंगे,
विनती करूँ बार-बार मैं,
शीश को झुकाएंगे।bd।
तर्ज – तुम तो ठहरे परदेसी।
एक दंत दयावंत हो,
चार भुजा धारी हो,
एक दंत दयावंत हो,
चार भुजा धारी हो,
एक दंत दयावंत,
चार भुजा धारी हो,
मस्तक सिंदूर सोहे,
मूसक सवारी हो,
सबसे पहलें गणराजा,
आपको मनाएंगे।bd।
अंधे को आंख देते,
ओढ़ी को काया है,
अंधे को आंख देते,
ओढ़ी को काया है,
अंधे को आंख देते,
ओढ़ी को काया है,
बांधन को पुत्र देते,
निर्धन को माया है,
सबसे पहलें गणराजा,
आपको मनाएंगे।bd।
सबसे पहले गणराजा,
आपको मनाएंगे,
सबसे पहलें गणराजा,
आपको मनाएंगे,
विनती करूँ बार-बार मैं,
शीश को झुकाएंगे।bd।