राम नाम का सुमिरन करले,
खुश होंगे हनुमान रे,
तू करले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।।
प्रभु राम के चरणों में,
मेरे हनुमान जी रहते है,
संकट कभी ना आते जो,
नाम राम का लेते है,
दो अक्षर का नाम प्यारा,
दो अक्षर का नाम प्यारा,
ले ले तू इंसान रे,
तू करले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।bd।
राम प्रभु की सेवा के लिए,
लांघ समुंदर पार गए,
सीता माँ का पता लगाया,
लंका में हनुमान गए,
राम प्रभु के सारे संकट,
राम प्रभु के सारे संकट,
हरते है हनुमान रे,
तू करले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।bd।
झूठी माया छोड़ दे पगले,
राम नाम गुण गाए जा,
बन के ‘चहल’ दीवाना,
चरणों में तू शीश झुकाए जा,
अजर अमर मेरा बजरंग बाला,
अजर अमर मेरा बजरंग बाला,
कर ले इनका ध्यान रे,
तू करले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।bd।
राम नाम का सुमिरन करले,
खुश होंगे हनुमान रे,
तू करले प्रभु की भक्ति,
बस ले ले राम का नाम रे,
बोलो राम सियाराम,
सियाराम जय जय राम।।
Singer – Shivam Chandel









Mata Rani ke Pyare Pyare song