नीले घोड़े पे चढ़ के,
तू आईए बाबा जी,
मेरी बिगडी़ ने पल में,
बनाईए बाबा जी।।
तेरी खोली जिस ने धाई,
उस की तुम ने करी सहाई,
मेरी नैया भवर से,
तिराईए बाबा जी,
मेरी बिगडी़ ने पल में,
बनाईए बाबा जी।।
अंतरयामी घट घट स्वामी,
तेरी लीला जग में नामी,
एक नजर महर की,
घुमाईए बाबा जी,
मेरी बिगडी़ ने पल में,
बनाईए बाबा जी।।
ज्योति का तेरी कर के दर्शन,
मन हो जाता सब का प्रश्न,
हम भक्तो को दर्श,
कराईए बाबा जी,
मेरी बिगडी़ ने पल में,
बनाईए बाबा जी।।
मोह माया में फस रहा बंदा,
सुरेन्द्र सिंह ये काल का फंदा,
इस फंदे ने तोड,
बगाईए बाबा जी,
मेरी बिगडी़ ने पल में,
बनाईए बाबा जी।।
नीले घोड़े पे चढ़ के,
तू आईए बाबा जी,
मेरी बिगडी़ ने पल में,
बनाईए बाबा जी।।
गायक – सुरेन्द्र सिंह निठौरा।
9999641853