नखरारौ सांवरियो तुझे तेरे दास बुलाते है भजन लिरिक्स

नखरारौ सांवरियो,
तुझे तेरे दास बुलाते है,
नैनों के भरे प्याले,
प्रभु दर्शन को तरसते है,
नखरारौ सांवरियो,
तुझे तेरे दास बुलाते है।।

तर्ज – आ लौट के आजा मेरे मीत।



तुम हो दयालु मालिक हमारे,

भगतों की तुम कब सुनोगे,
बुझने लगी है नैनों की ज्योति,
कब तक उजाले करोगे, ‌
बिगड़ी हुई बातों को,
प्रभु पल भर में बनाते हो,
नखरारो सांवरियो,
तुझे तेरे दास बुलाते है।।



कब तक रहोगे अन्जान हमसे,

कितनी परिक्षा तुम लोगे,
चलने लगी है दिल पे कटारी,
भगतों की तुम कब सुनोगे,
अपने भगतो की प्रीत की रीत,
प्रभु आकर के निभा जाओ,
नखरारो सांवरियो,
तुझे तेरे दास बुलाते है।।



चन्दा से सुंदर मुखड़ा तुम्हारा,

लागे ना तोहे नजरिया,
आजा मुरारी नजर उतारू,
ले ले के तौरी नजरिया,
इक बार तो आ जाओ,
काहै मन को दुखाते हो,
नखरारो सांवरियो,
तुझे तेरे दास बुलाते है।।



नखरारौ सांवरियो,

तुझे तेरे दास बुलाते है,
नैनों के भरे प्याले,
प्रभु दर्शन को तरसते है,
नखरारौ सांवरियो,
तुझे तेरे दास बुलाते है।।



यह भजन विनोद कुमार जी

9212067422 द्वारा भजन डायरी,
ऍप से जोड़ा गया। आप भी अपना भजन,
पूरा लिखकर यहाँ जोड़ सकते है।


Video Not Available.

पिछला लेखबता दो हनुमान कैसे लंका जली भजन लिरिक्स
अगला लेखश्याम सांवरे ओ मेरे श्याम सांवरे उमा लहरी भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें