क्या मुकद्दर हंसी हमारा है,
मुझे गोपाल का सहारा है,
मुझे गोपाल का सहारा हैं।bd।
जो इस जहां में,
गरीबों को प्यार करता है,
वही मेरे सनम को प्यारा है,
मुझे गोपाल का सहारा हैं।bd।
वो अपने दोषियों को भी,
दुआएं देता है,
इसलिए ही तो,
सबको प्यारा है,
कितना अच्छा,
सनम हमारा है,
मुझे गोपाल का सहारा हैं।bd।
वो दौड़े आते है ‘अंकुश’,
जरा से आंसू पर,
जिसने मुश्किल में,
जब पुकारा है,
मुझे गोपाल का सहारा हैं।bd।
क्या मुकद्दर हंसी हमारा है,
मुझे गोपाल का सहारा है,
मुझे गोपाल का सहारा हैं।bd।
Vocal & Lyrics – Shri Ankush Ji Maharaj