मुझे चरणों का दास बना ले,
बना ले मेरे श्याम सांवरे,
झूठी दुनिया से मुझको बचाले,
झूठी दुनिया से मुझको बचाले,
बचा ले मेरे श्याम सांवरे।bd।
तर्ज – तू माने या ना माने।
तेरी चाकरी के भेद निराले,
सुख तो दिए बाबा दुख है निकाले,
तेरे बिन नहीं होगा गुजारा,
बुला ले मुझे श्याम सांवरे,
मुझें चरणो का दास बनाले,
बना ले मेरे श्याम सांवरे।bd।
ना चाहूं मैं हीरे मोती,
नजरों में बाबा तेरी ज्योति,
तेरा सेवक बन रह जाऊं,
अपना ले मुझे श्याम सांवरे,
मुझें चरणो का दास बनाले,
बना ले मेरे श्याम सांवरे।bd।
मुझे चरणों का दास बना ले,
बना ले मेरे श्याम सांवरे,
झूठी दुनिया से मुझको बचाले,
झूठी दुनिया से मुझको बचाले,
बचा ले मेरे श्याम सांवरे।bd।
Singer – Megha Thakur