मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलके बिछाए रखना,
मंदिर सजाके रखना,
दीपक जला के रखना।।
तर्ज – डोली सजा के रखना।
चुन चुन के फूल कलियां,
गजरा बड़ा बनाना,
करे प्यार श्याम तुमसे,
तुम झूम झूम गाना,
इत्तर लगा के रखना,
सर को झुका के रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलके बिछाए रखना,
मंदिर सजाके रखना,
दीपक जला के रखना।।
बन ठन के तुम भी आना,
संग में सभी को लाना,
बड़े श्याम भक्त जग में,
उनको प्रणाम करना,
सेवा बनाये रखना,
पूजा बनाये रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलके बिछाए रखना,
मंदिर सजाके रखना,
दीपक जला के रखना।।
ग्यारस की रात की है,
महिमा बड़ी निराली,
कीर्तन करेगा तो ये,
भर देगा झोली खाली,
‘बाबूलाल’ का ये कहना,
श्री श्याम को रिझाना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलके बिछाए रखना,
मंदिर सजाके रखना,
दीपक जला के रखना।।
मंदिर सजा के रखना,
दीपक जला के रखना,
आएंगे श्याम मेरे,
पलके बिछाए रखना,
मंदिर सजाके रखना,
दीपक जला के रखना।।
Singer – Pappu Sharma Ji








Bahut achchhe
Bahut achchha bhajan