मैया के पावन चरणों में तू सर झुका के देख ले लिरिक्स

मैया के पावन चरणों में,
तू सर झुका के देख ले,
देती है वरदान सबको,
तू भी आके देख ले,
मैया के पावन चरणो में,
शेरावाली की जय,
मेहरावाली की जय।।



माँ तेरे घट घट की जाने,

इसको क्या बतलायेगा,
मांगने की क्या ज़रूरत,
ऐसे ही मिल जाएगा,
भोली भाली मैया को बस,
तू रिझा कर देख ले,
देती है वरदान सबको,
तू भी आके देख ले,
मैया के पावन चरणो में,
शेरावाली की जय,
मेहरावाली की जय।।



सच्चे भक्तों से मिलने का,

माँ को रहता चाव है,
रोली मोली चुनरी से,
बढ़कर तेरे भाव है,
प्रेम के दो बूँद आंसू,
तो बहकर देख ले,
देती है वरदान सबको,
तू भी आके देख ले,
मैया के पावन चरणो में,
शेरावाली की जय,
मेहरावाली की जय।।



माँ सदा करती रखवाली,

भक्तों के परिवार की,
सारा जग जाने है महिमा,
मैया के दरबार की,
‘बिन्नू’ मैया दौड़ी आये,
तू बुलाकर देख ले,
देती है वरदान सबको,
तू भी आके देख ले,
मैया के पावन चरणो में,
शेरावाली की जय,
मेहरावाली की जय।।



मैया के पावन चरणों में,

तू सर झुका के देख ले,
देती है वरदान सबको,
तू भी आके देख ले,
मैया के पावन चरणो में,
शेरावाली की जय,
मेहरावाली की जय।।

Singer – Santosh Kumar


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बंगला दिया गाड़ी दी कारोबार दिया भजन लिरिक्स

बंगला दिया गाड़ी दी कारोबार दिया भजन लिरिक्स

बंगला दिया गाड़ी दी, कारोबार दिया, दौलत दी शोहरत दी, अच्छा परिवार दिया, छोड़ी नही कमी मैया, मेहर बरसाने में, किस्मत वाला हूँ ये, चर्चा है ज़माने में, फिर भी…

भवानी माँ आई मेरे द्वार भजन लिरिक्स

भवानी माँ आई मेरे द्वार भजन लिरिक्स

भवानी माँ आई मेरे द्वार, शंख चक्र त्रिशूल गदा ले, शंख चक्र त्रिशूल गदा ले, आई माँ मेरे द्वार, भवानी माँ आई शेर सवार, भवानी माँ आयी मेरे द्वार।bd। तर्ज…

बहे असुवन की लंबी धार माई विसर्जन में लिरिक्स

बहे असुवन की लंबी धार माई विसर्जन में लिरिक्स

बहे असुवन की लंबी धार, माई विसर्जन में। दोहा – हम तेरे द्वार में ऐ मैया, झोली फैलाए बैठे हैं, हम तेरी आस में, दुनिया भुलाए बैठे हैं। लगी भगतन…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे