महाकाल का दीवाना हूँ,
दोहा – कोई आशिक कहते है,
कोई मुझे परवाना कहते है,
महाकाल की मस्ती में,
डूबा हुआ मस्ताना कहते है,
कोई पागल कोई प्रेमी,
मुझे नादान कहते है,
मैं तो महाकाल का बेटा हूं,
मुझे महाकाल का दीवाना कहते है।
महाकाल का दीवाना हूँ,
महाकाल का दीवाना हूं,
कोई रोके नहीं कोई टोके नहीं,
मैं तो आशिक पुराना हूं,
महाकाल का दीवाना हूं।।
जो भी करता है भक्ति,
महाकाल की,
कभी चिंता न रहती है,
धन माल की,
कभी मौत से हो जाए,
गर सामना,
मौत टलती है चलती,
नहीं काल की,
शिव का वंदन करूं,
शिव का दर्शन करु,
शिव से प्रीत लगाना है,
महाकाल का दीवाना हूं,
महाकाल का दीवाना हूं।।
सारी दुनिया ने ठुकराया,
हर हाल में,
मुझको अपना बनाया,
महाकाल ने,
गर गिराना जो चाहा था,
संसार ने,
गोदी में बिठाया,
महाकाल ने,
अपना तन मन करूं,
शिव को अर्पण करूं,
मैं बालक तुम्हारा हूँ,
महाकाल का दीवाना हूं,
महाकाल का दीवाना हूं।।
दीवाना दीवाना दीवाना,
तेरा दीवाना,
मैं तो हूं बाबा महाकाल,
तेरा दीवाना,
तेरे दर्शन को आया बाबा,
तेरा दीवाना,
तेरे ही नाम का आशिक है,
तेरा दीवाना,
दीवाना दीवाना दीवाना,
तेरा दीवाना,
तेरा सुमिरन करूं,
तेरा वंदन करूं,
मैं तो तेरा दीवाना हूं,
महाकाल का दीवाना हूं,
महाकाल का दीवाना हूं।।
Singer – Krishna Rajput
Lyrics – Ganesh Rajput
9009204035