माँ ज्योतावाली का सुमिरन होगा भजन लिरिक्स

माँ ज्योतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा,
प्यारा प्यारा सुंदर,
अपना जीवन होगा,
माँ जोतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।

तर्ज – झिलमिल सितारों का।



ह्रदय के सिंहासन पर,

मैया को बैठाएंगे,
श्रद्धा के फूल मां के,
चरणों में चढ़ाएंगे,
पूजन में अर्पण,
ये तन मन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।



माता तो फिर माता है,

वो ममता बरसायेगी,
गोद में बिठायेगी और,
खूब दूलरायेगी,
करुणा लुटाता मां का,
दामन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।



भारी करिश्मा है मेरी,

मैया की दुहाई में,
खुशियां नाचेंगी हरदम,
नीरस अंगनाई में,
पल पल परम प्रिय,
पावन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।



माँ ज्योतावाली का,

सुमिरन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा,
प्यारा प्यारा सुंदर,
अपना जीवन होगा,
माँ जोतावाली का,
सुमिरन होगा,
पावन ह्रदय का,
कण कण होगा।।

गायक / प्रेषक – हरिवंश प्रताप।
8765674570


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैया ना भुलाना हमको ना भुलाना भजन लिरिक्स

मैया ना भुलाना हमको ना भुलाना भजन लिरिक्स

मैया ना भुलाना, हमको ना भुलाना, मेरे घर में तुम सदा आती रहना, तेरा है परिवार तू संग में रहना, मईया ना भुलाना, हमको ना भुलाना।। तर्ज – हारे हारे…

शान भक्तों की बढ़ाई है विराशनी माता भजन लिरिक्स

शान भक्तों की बढ़ाई है विराशनी माता भजन लिरिक्स

विराशनी देवी सिलौंडी वाली, अजब तेरो दरबार, शान भक्तों की बढ़ाई है, बैठी चतुर्भुज रूप में मैया, सुनती करुण पुकार, दान की महिमा गाई है।। विराशनी विपत हरैया, काल नाशनी…

सबकी भरती है माँ यहाँ पर झोलियाँ भजन लिरिक्स

सबकी भरती है माँ यहाँ पर झोलियाँ भजन लिरिक्स

सबकी भरती है माँ, यहाँ पर झोलियाँ। चढ़के पहाड़ी, भक्तो की प्यारी, रोज आती है टोलियां, सबकी भरती है माँ, यहाँ पर झोलियाँ, सबकी भरती है, यहाँ पर झोलियाँ, सबकी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे