लेके कांवर मंदिर में तेरे आके,
ओ भोले तुझे मोह लाएंगे।।
तर्ज – करने वंदन चरणों में बजरंगी।
द्वार पे तेरे जब भोले हम आएंगे,
आकर पक्का तुझे हाल सुनाएंगे,
हाल सुनके तू अपने भक्तो का,
हाल सुनके तू अपने भक्तो का,
कैसे तुम हमको बिसरावोगे,
ले के काँवर मंदिर में तेरे आके,
ओ भोले तुझे मोह लाएंगे।bd।
बाबा तेरे द्वार पे थके हारे खड़े है,
चलते चलते पैरो में पड़ गए छाले है,
भूले सब कुछ है ध्यान बस इतना,
भूले सब कुछ है ध्यान बस इतना,
हम भोले तुझे पूजने आए है,
ले के काँवर मंदिर में तेरे आके,
ओ भोले तुझे मोह लाएंगे।bd।
अगले बरस फिर कावर लेके आएंगे,
याद में तेरी पूरा बरस बिताएंगे,
साथ लेके दुलार तेरा बाबा,
साथ लेके दुलार तेरा बाबा,
चले है तुझे याद आएंगे,
ले के काँवर मंदिर में तेरे आके,
ओ भोले तुझे मोह लाएंगे।bd।
लेके कांवर मंदिर में तेरे आके,
ओ भोले तुझे मोह लाएंगे।।
गायक – सुरेश वाडकर जी।
प्रेषक – मनमोहन साहू।
6268046938