ले लेके राधा नाम,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
जब जब लाडो बरसाने आऊं,
ऊँची अटारी के दर्शन पाऊं,
जाऊं बार बार बलिहार,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
मंगला दर्शन मैं भी करुँगी,
सोहनी सेवा मैं भी करुँगी,
इतना करना उपकार,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
परिक्रमा में दौड़ी जाऊं,
थक के राधा नाम मैं गाऊं,
मोहे संत मिले हर बार,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
चरण कमल की सेवा दीजो,
करुणामई करुणा कर दीजो,
‘द्रष्टि’ की सुनो पुकार,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
ले लेके राधा नाम,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा,
मेरा मन झूम रहा।।
Singer – Sadhvi Purnima Didi