मेरे मन के दर्पण में तुम,
मेरी श्रद्धा समर्पण में तुम,
राधिका मेरी राधिका,
लाडली मेरी राधिका,
राधिका मेरी राधिका,
लाड़ली मेरी राधिका।bd।
तर्ज – तेरा मेरा प्यार अमर।
जितना देखा आपको,
उतना ही मैं सज गया,
जितना उलझा आप में,
उतना ही सुलझ गया,
जैसे खुशबु फूलों में है,
वैसे मेरी धड़कन में तुम,
मेरे मन के दर्पण में तुम,
मेरी श्रद्धा समर्पण में तुम,
राधिका मेरी राधिका,
लाड़ली मेरी राधिका।bd।
मेरे रूखे गीतों का,
तुम सुरीला राग हो,
उलझे हर सवाल का,
तुम ही तो जवाब हो,
जैसे सूरज अम्बर में है,
वैसे मेरे जीवन में तुम,
मेरे मन के दर्पण में तुम,
मेरी श्रद्धा समर्पण में तुम,
राधिका मेरी राधिका,
लाड़ली मेरी राधिका।bd।
मेरे मन के दर्पण में तुम,
मेरी श्रद्धा समर्पण में तुम,
राधिका मेरी राधिका,
लाडली मेरी राधिका,
राधिका मेरी राधिका,
लाड़ली मेरी राधिका।bd।
Singer – Sheetal Pandey