हो के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार,
खाटू नगरी से आया है,
मेरा बाबा श्याम,
हो के लीले पे सवार।bd।
तर्ज – लेके पहला पहला।
लीले पे बैठा बाबा,
भक्तो के खातिर,
याद करोगे दिल से,
पल भर में हाजिर,
मेरा सांवरिया सरकार,
करता सबका बेड़ा पार,
खाटू नगरी से आया हैं,
मेरा बाबा श्याम,
हो के लीले पे सवार।bd।
ऐसी सुरतिया,
कहीं ना मिलेगी,
एक नज़र डालोगे,
नज़र ना हटेगी,
जिसने देख लिया एक बार,
उसको हो गया इससे प्यार,
खाटू नगरी से आया हैं,
मेरा बाबा श्याम,
हो के लीले पे सवार।bd।
समझेगी दुनिया,
समय आ रहा है,
‘बनवारी’ जो कुछ भी,
समझा रहा है,
ये है कलयुग का अवतार,
इसकी लीला अपरम्पार,
Bhajan Diary Lyrics,
खाटू नगरी से आया हैं,
मेरा बाबा श्याम,
हो के लीले पे सवार।bd।
हो के लीले पे सवार,
करने भक्तों का उद्धार,
खाटू नगरी से आया है,
मेरा बाबा श्याम,
हो के लीले पे सवार।bd।
Singer – Saurabh & Keshav Madhukar









Aacha laga