खाटू बुलाओ ना,
बाबा खाटु बुलाओ ना,
नैना तरस रहे है बाबा,
दरश कराओ ना,
खाटु बुलाओ ना,
बाबा खाटु बुलाओ ना।।
तर्ज – मैं ना भूलूंगा।
सुना है प्रेमियों से,
जो दर पर आते है,
अर्जीयां लाते है,
झोली भर जाते है,
मै भी खाटु आना चाहूँ,
मै भी खाटु आना चाहूँ,
टिकट कराओ ना,
नैना तरस रहे है बाबा,
दरश कराओ ना,
खाटु बुलाओ ना,
बाबा खाटु बुलाओ ना।।
हाथ निशान लिए,
रिंगस से आऊंगा,
मन मे सुमिरण किए,
सर को नवाउँगा,
दर्शन तेरे करके बाबा,
दर्शन तेरे करके मैं,
जयकार लगाऊंगा,
नैना तरस रहे है बाबा,
दरश कराओ ना,
खाटु बुलाओ ना,
बाबा खाटु बुलाओ ना।।
सखा जो तेरा था,
वो भक्त सुदामा था,
वो मिलने आया था,
कुछ न कह पाया था,
मित्र सुदामा समझ के बाबा,
मित्र सुदामा समझ के बाबा,
मुझ गले लगाओ ना,
नैना तरस रहे है बाबा,
दरश कराओ ना,
खाटु बुलाओ ना,
बाबा खाटु बुलाओ ना।।
खाटू बुलाओ ना,
बाबा खाटु बुलाओ ना,
नैना तरस रहे है बाबा,
दरश कराओ ना,
खाटु बुलाओ ना,
बाबा खाटु बुलाओ ना।।
Lyrics & Singer – Pailesh Joshi
9595373701