सारी दुनिया में अलग है,
शान तेरी महाकाल,
आया जो दर पर तेरे,
ना खाली जाए महाकाल,
जिसने भी दिल से पुकारा,
साथ उसके महाकाल,
हम भी बोले महाकाल,
तुम भी बोलो महाकाल,
जय महाकाल मेरे महाकाल,
जय महाकाल मेरे महाकाल।bd।
जिसने भी कहा महाकाल,
काल उसका टल गया है,
काल उसका टल गया है,
कसम से बात मैं कह दूँ,
जहाँ में नाम उसका चल गया है,
नाम उसका चल गया है,
जपते जो दिल से तुझे,
ना हारने दे महाकाल,
जिसने भी दिल से पुकारा,
साथ उसके महाकाल,
हम भी बोलें महाकाल,
तुम भी बोलो महाकाल,
जय महाकाल मेरे महाकाल,
जय महाकाल मेरे महाकाल।bd।
“मेरे महाकाल गर नजरें करम,
एक बार हो जाए,
गम ए दुश्मन की जो कोशिश,
वो बेकार हो जाए,
मेरे महाकाल कृपा कर,
अपने लाल पर,
जमीं का एक जर्रा हूँ,
कृपा सरकार हो जाए।”
है कृपासिंधु कालनाथ,
विश्वनाथ महाकाल,
विश्वनाथ महाकाल,
है रुद्रेश्वर रामेश्वर,
जगत पिता महाकाल,
उज्जैन में सबके दुखों की,
एक दवा महाकाल,
देते है सबको सहारा,
मेरे प्रभु महाकाल,
हम भी बोलें महाकाल,
तुम भी बोलो महाकाल,
जय महाकाल मेरे महाकाल,
जय महाकाल मेरे महाकाल।bd।
“शिव समान दाता नहीं,
विपद विदारणहार,
लज्जा सबकी राखियो,
बाबा नंदी के असवार।”
सारी दुनिया में अलग है,
शान तेरी महाकाल,
आया जो दर पर तेरे,
ना खाली जाए महाकाल,
जिसने भी दिल से पुकारा,
साथ उसके महाकाल,
हम भी बोले महाकाल,
तुम भी बोलो महाकाल,
जय महाकाल मेरे महाकाल,
जय महाकाल मेरे महाकाल।bd।
Singer – Nitin Bagwan