हर हाल में भक्तों ने,
बस तुमको पुकारा है,
मेरे बाबा मेरे सरकार,
हमें तेरा सहारा है,
मेरे प्यारे मेरे सरकार,
हमे तेरा सहारा हैं।bd।
तर्ज – अखियों के झरोखों से।
तुम दिल में बसे जब से,
है मौज मेरी तब से,
इन नैनों को दर्शन दे दो,
प्यासे है नयन कब से,
बस एक झलक दिख जा,
फिर मौत गवारा है,
मेरे बाबा मेरे सरकार
हमे तेरा सहारा हैं।bd।
राहों में मेरी कांटे,
दुनिया ने बिछाए है,
हर हाल में प्रभु आपने,
मुश्किल से बचाए है,
कल्याण ही करने को,
अवतार तुम्हारा है,
मेरे प्यारे मेरे सरकार,
हमे तेरा सहारा हैं।bd।
जलवा भी दिखाते हो,
प्रभु प्यार लुटाते हो,
हे नाथ अनाथों को,
भव पार लगाते हो,
कमजोर मेरी नैया,
और दूर किनारा है,
मेरे बाबा मेरे सरकार,
हमे तेरा सहारा हैं।bd।
हर हाल में भक्तों ने,
बस तुमको पुकारा है,
मेरे बाबा मेरे सरकार,
हमें तेरा सहारा है,
मेरे प्यारे मेरे सरकार,
हमे तेरा सहारा हैं।bd।
Singer – Rahul Sanwara