गढ़ मंडफ़िया में बैठो सांवरो,
दिखे हद ज़ोर,
सांवरिया को डंको बाजे,
दुनिया में चारो ओर,
मेवाड़ का रखवाला थे,
आछा बैठा मंडफ़िया माई,
गढ़ जिला चितौड़।।
गढ़ मंडफ़िया में मंदिर बनियो,
सावरिया को जोर,
दर्शन आवे नर ओर नारी,
जयकारो गूँजे ज़ोर,
मेवाड़ का रखवाला थे,
आछा बैठा मंडफ़िया माई,
गढ़ जिला चितौड़।।
मंडफ़िया नगरी धाम सुहानी,
लागे चका चोंद,
सेठा का थे सेठ कहावो,
माखन मिश्री चोर,
मेवाड़ का रखवाला थे,
आछा बैठा मंडफ़िया माई,
गढ़ जिला चितौड़।।
मोर मुकुट माथा पे साज़े,
कुंडल काना माई,
रास रचावे कृष्ण कन्हैयो,
पणगट मधुवन माई,
मेवाड़ का रखवाला थे,
आछा बैठा मंडफ़िया माई,
गढ़ जिला चितौड़।।
सपने आवे सावरो,
चोकावे सांची बात,
राखे मन में सांची श्रदा,
होवे बेड़ा पार,
मेवाड़ का रखवाला थे,
आछा बैठा मंडफ़िया माई,
गढ़ जिला चितौड़।।
जुलनी पे जावे जुलवा,
चाँदी रथड़ा माई,
उड़े उड़े रंग गुलाला,
मंडफ़िया नगरी माई,
मेवाड़ का रखवाला थे,
आछा बैठा मंडफ़िया माई,
गढ़ जिला चितौड़।।
जो कोई ध्यावे सावरिया ने,
आवे ना कोई आँच,
सब सिस्टम ने सेट करे ये,
मंडफ़िया का सरकार,
मेवाड़ का रखवाला थे,
आछा बैठा मंडफ़िया माई,
गढ़ जिला चितौड़।।
देश विदेशु भगत आवे,
मंडफ़िया नगरी माई,
लावे चड़ावा अमल डोडा,
सोना चाँदी रे माई,
मेवाड़ का रखवाला थे,
आछा बैठा मंडफ़िया माई,
गढ़ जिला चितौड़।।
अमावश ने खुले भंडारा,
निकले लाख करोड़,
होनो चाँदी अतरो निकले,
नवा नवा बने रिकॉर्ड,
मेवाड़ का रखवाला थे,
आछा बैठा मंडफ़िया माई,
गढ़ जिला चितौड़।।
कांतिलाल बड़लिया सू धियावे,
सावरिया सरकार,
त्रिशा थाका भजन सुनावे,
राखो अब थे लाज,
मेवाड़ का रखवाला थे,
आछा बैठा मंडफ़िया माई,
गढ़ जिला चितौड़।।
गढ़ मंडफ़िया में बैठो सांवरो,
दिखे हद ज़ोर,
सांवरिया को डंको बाजे,
दुनिया में चारो ओर,
मेवाड़ का रखवाला थे,
आछा बैठा मंडफ़िया माई,
गढ़ जिला चितौड़।।
Singer – Trisha Suthar
Upload – Subhash Sharma Bhat Kotri
9983719750