हो गया हो गया रे दीवाना,
बाबा तेरे नाम का,
दिल में से फोटो बाबा,
तेरे धाम का।।
फागण के मेले में बाबा,
करता मन का चाया,
निर्धन को धनवान देवे,
कोड़ी को कंचन काया,
तेरी आरती उतारु,
नियम सुबह शाम का,
नियम सुबह शाम का,
दिल में से फोटु बाबा,
तेरे धाम का।।
लाल रंग का चोला बाबा,
मेरे मन को भावे,
मेहंदीपुर के बालाजी तेरी,
घणीये याद सतावे,
पाया पाया रे पुजारी मने,
श्री राम का,
श्री राम का,
दिल में से फोटु बाबा,
तेरे धाम का।।
घाटे की पहाड़ी पर बाबा,
करता खेल निराले,
संकट ने पीटे खूब घसीटे,
बाबा घाटे वाले,
लगा लागया रे मेरे मटका,
बाबा तेरी शान का,
तेरी शान का,
दिल में से फोटु बाबा,
तेरे धाम का।।
सतबीर भगत का बालाजी ने,
ऐसा भाग जगाया,
कुलदीप कालके वाला तेरे,
दर्शन का तीसाया आया,
गावे गावे रे मुकेश,
उरलाने गाम का,
उरलाने गाम का,
दिल में से फोटु बाबा,
तेरे धाम का।।
हो गया हो गया रे दीवाना,
बाबा तेरे नाम का,
दिल में से फोटो बाबा,
तेरे धाम का।।
Singer – Mukesh Sharma
Upload – Mohit Samalkha
8818011375