तेरे सिवा कन्हैया,
कोई नहीं हमारा,
दे दो प्रभु सहारा,
दे दों प्रभु सहारा।bd।
दोराहे पर खड़ी है,
मेरी जिंदगी कन्हैया,
ना पार लग रहा हूँ,
ना डूबती है नैया,
या तो मुझे डूबा दो,
या फिर मिले किनारा,
दे दों प्रभु सहारा।bd।
जो कुछ मैं सह रहा हूँ,
माना मेरे करम है,
पर हारे को जिताना,
तेरा सांवरे धरम है,
कितनों की ही खता को,
तुमने प्रभु बिसारा,
दे दों प्रभु सहारा।bd।
कब तक बताओ मोहन,
रो रो के दिन बिताऊं,
मुझको भी प्यार बांटों,
मैं भी तो मुस्कुराऊँ,
तुम बिन ये सारा जीवन,
दुःख दर्द में गुजारा,
दे दों प्रभु सहारा।bd।
मुझे देखते ही प्यारे,
नज़रें चुरा रहे हो,
औरों के जैसे तुम भी,
दर पे फिरा रहे हो,
होगी मेरी सुनाई,
इतना तो दो इशारा,
दे दों प्रभु सहारा।bd।
हम हर सितम तो सह लें,
पर ये नहीं गवारा,
तेरे रहते दुनिया बोले,
प्रभु हमको बेसहारा,
‘रजनी’ भी है तुम्हारी,
‘सोनू’ भी है तुम्हारा,
दे दों प्रभु सहारा।bd।
तेरे सिवा कन्हैया,
कोई नहीं हमारा,
दे दो प्रभु सहारा,
दे दों प्रभु सहारा।bd।
Singer – Rajni Ji Rajasthani
Lyricist – Aaditya Modi (Sonu)