जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है भजन लिरिक्स
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है,
खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है,
मेरा यार है वो...
आया मैं आया बाबा मैं तो आया बालाजी भजन लिरिक्स
आया मैं आया बाबा मैं तो आया,
तुझे अपना हाल दिखाने,
सोई तकदीर जगाने,
तुझे दिल की आज सुनाने,
चरणों में ढोक लगाने,
तुझे अपना हाल दिखाने,
आया मै...
खाटू वाले श्याम धणी मने चस्का एक तेरी यारी दा भजन...
खाटू वाले श्याम धणी,
मने चस्का एक तेरी यारी दा,
ना ते मने चेतक चाहिए जी,
ना ही चस्का लाल फर्रारी दा।।
मैं सीधा साधा जाट सु बाबा,...
रंगली रंगली चुनरिया तेरे नाम बालाजी भजन लिरिक्स
रंगली रंगली चुनरिया,
तेरे नाम बालाजी,
मेरे बाबा बजरंगी,
वे मैं तेरे रंग रंगी,
मैं तो तेरी ही हां बाबा,
पाबे मंदी पाबे चंगी,
मेता लेंदी रहंदी,
तेरा ही तो नाम...
तू ही जीने का है सहारा तू ही मंजिल तू ही...
तू ही जीने का है सहारा,
तू ही मंजिल तू ही किनारा,
जान गया जग सारा,
एक तू है हमारा,
एक तू है हमारा,
तू ही जीने का है...
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है भजन लिरिक्स
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले...
तूने इतना जो मुझको दिया मेरे बाबा तेरा शुक्रिया भजन
तूने इतना जो मुझको दिया,
मेरे बाबा तेरा शुक्रिया,
तुने इतना जो मुझको दिया,
खाटु वाले तेरा शुक्रिया।।
तर्ज - जिंदगी की ना टूटे।
तू ना होता अगर साँवरे,
हार...
हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे खाटु श्याम भजन...
हम हारे हारे हारे,
तुम हारे के सहारे।।
तर्ज - हम तो दिल से हारे।
जब जब प्रेमी,
कहीं पे कोई रोता है,
आँख के आंसू से,
चरण को...
दुनिया बदले चाहे बदले सारा संसार खाटु श्याम भजन लिरिक्स
दुनिया बदले चाहे,
बदले सारा संसार,
तुम ना कभी बदलना,
मेरे सांवरिया सरकार।।
तर्ज - सावन महीना।
जितनी परीक्षा लेना,
मन हो तुम्हारा,
लेकिन रहेगा जब तक,
साथ तुम्हारा,
कोई भी हो मुश्किल,
कर...