बृज रज में लोट लगाय लीजो तू जब वृन्दावन आए लिरिक्स

बृज रज में लोट लगाय लीजो,
तू जब वृन्दावन आए,
तू जब बरसाना आए,
तू जब गोवर्धन आए,
बृज रज में लोट लगाई लीजो,
तू जब वृन्दावन आए।।



ये मन मेरो है मटमैलो,

ये मन मेरो है मटमैलो,
या रज में कुंवर कन्हैया खेल्यो,
वा रज को शीश नवाई लीजो,
तू जब वृन्दावन आए,
बृज रज में लोट लगाई लीजो,
तू जब वृन्दावन आए।।



गोवर्धन की छटा निराली,

गोवर्धन की छटा निराली,
फूल रही है डाली डाली,
पर्वत को शीश नवाई लीजो,
तू जब वृन्दावन आए,
बृज रज में लोट लगाई लीजो,
तू जब वृन्दावन आए।।



बरसाने की देखन होली,

बरसाने की देखन होली,
लो आई रसिकन की टोली,
थोड़ा रसिकन से बतियाय लीजो,
तू जब वृन्दावन आए,
बृज रज में लोट लगाई लीजो,
तू जब वृन्दावन आए।।



गोवर्धन दे परिक्रमा,

गोवर्धन दे परिक्रमा,
फिर वृन्दावन को आए,
या रज को शीश नवाई लीजो,
Bhajan Diary Lyrics,
तू जब वृन्दावन आए,
बृज रज में लोट लगाई लीजो,
तू जब वृन्दावन आए।।



बृज रज में लोट लगाय लीजो,

तू जब वृन्दावन आए,
तू जब बरसाना आए,
तू जब गोवर्धन आए,
बृज रज में लोट लगाई लीजो,
तू जब वृन्दावन आए।।

स्वर – बृजरस अनुरागी पूनम दीदी जी


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है भजन लिरिक्स

खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है भजन लिरिक्स

खाटू वाले श्याम तेरा, सच्चा दरबार है, तेरी जय जयकर बाबा, तेरी जय जयकर है।। भक्तों के खातिर, कलयुग में आया, दरबार अपना, खाटू लगाया, अपने भगत के लिये, करता…

श्याम नजरिया मेरे दिल को घायल कर गई रे लिरिक्स

श्याम नजरिया मेरे दिल को घायल कर गई रे लिरिक्स

श्याम नजरिया मेरे दिल को, घायल कर गई रे, बन गई जोगन मुझको ऐसी, पागल कर गई रे।bd। जबसे मैंने श्याम सलोने, तेरा किया नज़ारा, खो गई तेरे इन नैनो…

बनकर अगर सुदामा तू श्याम दर पे आए भजन लिरिक्स

बनकर अगर सुदामा तू श्याम दर पे आए भजन लिरिक्स

बनकर अगर सुदामा, तू श्याम दर पे आए, तुझको उठा ज़मीं से, कान्हा फ़लक बिठाए, बनकर अगर सूदामा, तू श्याम दर पे आए।। कहीं ये गुरूर तेरा, तुझे ख़ाक ना…

मैं बिना दाम की दासी हूँ हरि आ जाओ हरि आ जाओ लिरिक्स

मैं बिना दाम की दासी हूँ हरि आ जाओ हरि आ जाओ लिरिक्स

मैं बिना दाम की दासी हूँ, हरि आ जाओ हरि आ जाओ।। ऐ मेरे प्रभु किरपा कर दो, मेरे दोषों पर ध्यान ना दो, अघसिंधु हूं मैं अघहारी प्रभु, पापों…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे