भज ले राधा राधा राधा,
राधा राधा भज ले मनवा,
मिट जाए हर बाधा,
भजले राधा राधा राधा।।
राधा राधा जो तू गावे,
श्याम के मन को भावे,
राधा नाम जो मन में बसाए,
प्रेम सुधा रस पावे,
ऐसी कृपा करो स्वामिनी,
हो हर क्षण राधा राधा,
भजले राधा राधा राधा।।
ब्रह्मलोक में ब्रह्म जी भी,
राधा नाम ध्याते,
कैलाशपति शंकर जी भी,
इसी नाम की सूरत लगाते,
वृन्दावन का कण कण बोले,
श्री राधा श्री राधा,
भजले राधा राधा राधा।।
स्वर्गलोक बैकुंठ में भी,
इसी नाम की मस्ती रहती,
नारद जी की वीणा भी,
राधा राधा कहती,
कहता है हितदास कुणाल,
यह है प्रेम अगाधा,
भजले राधा राधा राधा।।
भज ले राधा राधा राधा,
राधा राधा भज ले मनवा,
मिट जाए हर बाधा,
भजले राधा राधा राधा।।
गायक – कुणाल शर्मा कन्नू श्री श्री हितदासी।
9899664508