आज की रात है बड़ी खास,
जरा इंतजार कीजिये,
पूरे साल की खुशी का जश्न है,
जरा इंतजार कीजिये,
नये साल में झूमो गाओ,
मस्ती में ये धूम मचाओ,
आओ रे आओ रे आओ,
बाबोसा मंदिर में नया साल मनाओ,
ॐ बाबोसा ॐ बाबोसा,
बोलो ॐ बाबोसा,
हैप्पी न्यू ईयर ॐ बाबोसा।।
झूठी दुनिया को करके विदा,
बाईसा बाबोसा पे हुआ मैं फिदा,
दुनिया मे सबसे बाईसा जुदा,
हाथ मेरे सर पे दोनों का सदा,
दुनिया से मुझे कुछ नही काम,
रटता रहूँ में सुबह और शाम,
ॐ बाबोसा ॐ बाबोसा,
ॐ बाबोसा नाम,
बाबोसा के दर्शन से,
किस्मत ये चमकेगी,
पहले थी मिट्टी,
सोना बनके अब दमकेगी,
चमकेगी किस्मत,
मिलेगी शोहरत,
आयेगा जो तेरे द्वार,
करे मुरादे पूरी सबकी,
बाबोसा सरकार,
नये साल में झूमो गाओ,
मस्ती में ये धूम मचाओ।।
व्हाट्सएप्प न फेसबुक चाहिए,
इंस्टा न ट्विटर चाहिए,
बनते जहाँ भक्तो के मुक्कदर,
मुझको वो बाबोसा का दर चाहिए,
अजब गजब है बाबोसा के खेल,
नेटवर्क सारे हो गए फेल,
जब हो बाबोसा के दर्शन,
समझो तब ऑल इज वेल,
नये साल की रात ये,
खुशीयो को चूमेगी,
बाबोसा की नजरें,
तेरी और घूमेगी,
चमकेगी किस्मत,
मिलेगी शोहरत,
आयेगा जो तेरे द्वार,
करे मुरादे पूरी सबकी,
बाबोसा सरकार,
नये साल में झूमो गाओ,
मस्ती में ये धूम मचाओ।।
नये साल की छायेगी बहार,
जश्न में डूबेगा सारा संसार,
लेकिन हमको तो बाबोसा से प्यार,
जायेगे हम बाबोसा दरबार,
जुड़ेंगे फिर भक्ति के तार,
झूमेंगे नाचेंगे सह परिवार,
बाबोसा का हो दीदार,
नया साल होगा यादगार,
बाईसा बाबोसा पे,
जो करे एतबार,
“दिलबर” उसकी नैया,
हो जाये भव पार,
चमकेगी किस्मत,
मिलेगी शोहरत,
आयेगा जो तेरे द्वार,
करे मुरादे पूरी सबकी,
बाबोसा सरकार,
नये साल में झूमो गाओ,
मस्ती में ये धूम मचाओ।।
आज की रात है बड़ी खास,
जरा इंतजार कीजिये,
पूरे साल की खुशी का जश्न है,
जरा इंतजार कीजिये,
नये साल में झूमो गाओ,
मस्ती में ये धूम मचाओ,
आओ रे आओ रे आओ,
बाबोसा मंदिर में नया साल मनाओ,
ॐ बाबोसा ॐ बाबोसा,
बोलो ॐ बाबोसा,
हैप्पी न्यू ईयर ॐ बाबोसा।।
गायक – हर्ष व्यास / संगीता कर्जना।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’
नागदा जक्शन म.प्र.
मो. 9907023365
प्रेषक ।। श्री अजय गोलछा हैदराबाद








