आनंद के है दाता गजानन आनंद के दाता भजन लिरिक्स

आनंद के है दाता गजानन,
आनंद के दाता,
दाता गजानन विधाता गजानन,
दाता गजानन विधाता गजानन,
आनंद के है दाता गजानंद,
आनंद के दाता।।



सिद्धि सदन गजवदन विनायक,

वदन विनायक, वदन विनायक,
विद्या वादी जी बुद्धि सब लायक,
बुद्धि सब लायक, बुद्धि सब लायक,
दुखियो के भाग्य विधाता गजानन,
आनंद के दाता,
आनंद के है दाता गजानंद,
आनंद के दाता।।



सबसे पहले तुमको बुलाते,

तुमको बुलाते जी, तुमको बुलाते,
आकर के तुम भाग्य बनाते,
भाग्य बनाते, भाग्य बनाते,
भाग्य बनाते जी, भाग्य बनाते,
तुम ही हो सर्व दाता गजानन,
आनंद के दाता,
आनंद के है दाता गजानंद,
आनंद के दाता।।



पार्वती जी है मईया तुम्हारी,

मईया तुम्हारी जी, मईया तुम्हारी,
पिता तुम्हारे है भोले भंडारी,
भोले भंडारी जी, भोले भंडारी,
धन बाबा को राह बताजा गजानन,
आनंद के दाता,
आनंद के है दाता गजानंद,
आनंद के दाता।।



आनंद के है दाता गजानन,

आनंद के दाता,
दाता गजानन विधाता गजानन,
दाता गजानन विधाता गजानन,
आनंद के है दाता गजानंद,
आनंद के दाता।।

Singer – Ranjeet Mishra


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

उत्सव है ये बप्पा गणपति का साथ देते है ये हर किसी का लिरिक्स

उत्सव है ये बप्पा गणपति का साथ देते है ये हर किसी का लिरिक्स

उत्सव है ये बप्पा गणपति का, साथ देते है ये हर किसी का, साथ देते है ये हर किसी का।। तर्ज – क्या भरोसा है इस जिन्दगी का। प्रथम पूज्य…

गणपति अपने गाँव चले कैसे हमको चैन पड़े भजन लिरिक्स

गणपति अपने गाँव चले कैसे हमको चैन पड़े भजन लिरिक्स

गणपति अपने गाँव चले, कैसे हमको चैन पड़े।। गणपति बप्पा मोरया, पूढच्या वर्षी लवकर या, मोरया रे, बप्पा मोरया रे, मोरया रे, बप्पा मोरया रे।। गणपति अपने गाँव चले, कैसे…

गणपति मोरे देवा घर में पधारो भजन लिरिक्स

गणपति मोरे देवा घर में पधारो भजन लिरिक्स

गणपति मोरे देवा, घर में पधारो, घर में पधारो देवा, घर में पधारो, सिद्धिविनायक गणपति देवा, घर में पधारो, गणपति मेरे देवा, घर में पधारो।। हे जग वंदन गौरी नंदन,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

3 thoughts on “आनंद के है दाता गजानन आनंद के दाता भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे