ऐसी हो गई दीवानी,
राधा नाम की,
मैं तो रही ना कन्हैया,
किसी काम की।।
सुध बुध खोई,
चैन भी खोया,
राधा ने मुझको,
ऐसा मोहा,
जैसे पिली प्याली,
कोई जाम की,
मैं तो रही ना कन्हैया,
किसी काम की।।
मंद मुस्कनिया के,
वारे न्यारे,
मोटे मोटे नैन मुझे,
करते इशारे,
बंसी देती सुनाई,
मुझे श्याम की,
मैं तो रही ना कन्हैया,
किसी काम की।।
मैं तो राधा के,
नाम में ऐसी खोई,
‘विशु’ कहे राधा,
जैसा ना कोई,
बात ‘शाक्या’ कहे,
बृज धाम की,
मैं तो रही ना कन्हैया,
किसी काम की।।
ऐसी हो गई दीवानी,
राधा नाम की,
मैं तो रही ना कन्हैया,
किसी काम की।।
Singer – Vishu Chandaliya
7728850477