आएगा खाटू वाला,
आएगा खाटू वाला,
तेरे टूटे ख्वाब सजाने,
जीवन बगिया महकाने,
तेरे सिर पे हाथ फिराने,
तुझे अपने गले लगाने,
आयेगा खाटू वाला,
आयेगा लीले वाला।।
कभी ना गिरने देगा तुमको,
मन में ये विश्वास रखो,
देर है पर अंधेर नहीं,
तुम दिल में ये एहसास रखो,
दिल में ये एहसास रखो,
तेरे दिल की बात वो सुनने,
कुछ अपने दिल की सुनाने,
तेरे सिर पे हाथ फिराने,
तुझे अपने गले लगाने,
आयेगा खाटू वाला,
आयेगा लीले वाला।।
हर प्रेमी का साया बनकर,
साथ साथ वो चलता है,
उसके प्रेम का दीपक देखो,
हर एक दिल में जलता है,
हर एक दिल में जलता है,
वो गुलशन को महकाने,
अँधियारा दूर भगाने,
तेरे सिर पे हाथ फिराने,
तुझे अपने गले लगाने,
आयेगा खाटू वाला,
आयेगा लीले वाला।।
धीरज देगा हर प्रेमी को,
अलग ही इसकी शान है,
बिना कहे ये पूरा करता,
हर दिल का अरमान है,
हर दिल का अरमान है,
वो बुरा भला सब जाने,
इसकी पहचान कराने,
तेरे सिर पे हाथ फिराने,
तुझे अपने गले लगाने,
आयेगा खाटू वाला,
आयेगा लीले वाला।।
आएगा खाटू वाला,
आयेगा खाटू वाला,
तेरे टूटे ख्वाब सजाने,
जीवन बगिया महकाने,
तेरे सिर पे हाथ फिराने,
तुझे अपने गले लगाने,
आयेगा खाटू वाला,
आयेगा लीले वाला।।
Singer – Namrata Karwa








