सुनकर करुण पुकार,
भगत की,
हो लीले असवार,
आए है सांवलिया सरकार,
आए हैं सांवरिया सरकार।bd।
तर्ज – कन्हैया ले चल परली पार।
भजनों की है रात जगाई,
पावन शुभ ये बेला आई,
ज्योत रूप में आज पधारे,
पांडव कुल अवतार,
आए हैं सांवरिया सरकार।bd।
चरणों में प्रेमी बिछ जाते,
भाव भरे आंसू छलकाते,
सुध बुध खोकर बैठे सारे,
छाई खुशी अपार,
आए हैं सांवरिया सरकार।bd।
आस लिए सब श्याम निहारे,
होंगे पूरण काम हमारे,
श्याम सभा में श्याम करेंगे,
भक्तों का उद्धार,
आए हैं सांवरिया सरकार।bd।
हो गई मन की मंशा पूरी,
अब रही ना चाह अधूरी,
हाथ ‘सचिन’ के सिर पे रखकर,
किया बड़ा उपकार,
आए हैं सांवरिया सरकार।bd।
सुनकर करुण पुकार,
भगत की,
हो लीले असवार,
आए है सांवलिया सरकार,
आए हैं सांवरिया सरकार।bd।
Singer – Mayank Aggarwal








