आये ग्यारह मंगलवार,
करो ग्यारह मंगलवार,
चाहे नर हो या नार,
ये है बाबोसा का द्वार,
जहाँ होते चमत्कार,
आए ग्यारह मंगलवार।।
मंगलमय व्रत ये,
जीवन मे मंगल करता,
दुख संकट हरके सारे,
झोली सुखों से भरता,
छाये खुशियाँ देखो अपार,
जहाँ होते चमत्कार,
आए ग्यारह मंगलवार।।
अन्न धन लक्ष्मी से,
भर जाते सब भंडार,
सन्तान सुख मिले,
ओर खूब फले व्यापार,
सुखमय होगा परिवार,
जहाँ होते चमत्कार,
आए ग्यारह मंगलवार।।
हनुमत की कृपा है,
इसमे बाबोसा का प्यार,
मंजू बाईसा के सँग,
करो ग्यारह मंगलवार,
“दिलबर” ये मंगलवार,
है जीवन का आधार,
जहाँ होते चमत्कार,
आए ग्यारह मंगलवार।।
आये ग्यारह मंगलवार,
करो ग्यारह मंगलवार,
चाहे नर हो या नार,
ये है बाबोसा का द्वार,
जहाँ होते चमत्कार,
आए ग्यारह मंगलवार।।
गायिका – शैलजा मिश्रा मुम्बई।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365
प्रेषक – श्री हर्ष व्यास मुम्बई।
( म्यूजिक डायरेक्टर एवम कंपोजर )
मो . 9820947184