आया हूँ दर पे तेरे,
दीदार हो जाए,
मैं धोक लगाऊं बाबा,
बेड़ा पार हो जाए,
आया हूं दर पे तेरे,
दीदार हो जाए।bd।
तर्ज – अफसाना लिख रही हूँ।
लाखों को तुमने तारा,
अब मेरी बारी है,
अब मेरी बारी है,
उम्मीद है तुमसे बाबा,
उम्मीद है तुमसे बाबा,
साकार हो जाए,
मैं धोक लगाऊं बाबा,
बेड़ा पार हो जाए,
आया हूं दर पे तेरे,
दीदार हो जाए।bd।
कमजोर हूं इतना बाबा,
की उठ नहीं सकता,
मैं उठ नहीं सकता,
तेरी दया मेरे बाबा,
तेरी दया मेरे बाबा,
एक बार हो जाए,
मैं धोक लगाऊं बाबा,
बेड़ा पार हो जाए,
आया हूं दर पे तेरे,
दीदार हो जाए।bd।
विश्वास करूं अब किस पे,
और किससे आस करूं,
और किससे आस करूं,
तेरे ‘उज्जवल’ का मेरे बाबा,
तेरे ‘उज्जवल’ का मेरे बाबा,
उद्धार हो जाए,
मैं धोक लगाऊं बाबा,
बेड़ा पार हो जाए,
आया हूं दर पे तेरे,
दीदार हो जाए।bd।
आया हूँ दर पे तेरे,
दीदार हो जाए,
मैं धोक लगाऊं बाबा,
बेड़ा पार हो जाए,
आया हूं दर पे तेरे,
दीदार हो जाए।bd।
Singer & Lyrics – Ujjwal Singh Thakur