आजा मैया मेरी बिगड़ी बना दे भजन लिरिक्स

आजा मैया मेरी बिगड़ी बना दे भजन लिरिक्स

आजा मैया मेरी बिगड़ी बना दे,

माँ शेरावाली माँ जोतावाली,
आके दर्श दिखा दे,
आजा मैया मेरी बिगड़ी बना दे,
बिगड़ी बना दे मेरे भाग्य जगादे,
आजा मईया मेरी बिगड़ी बना दे।।



तेरे दरश की माँ आस लगी है,

मन में कबसे माँ प्यास जगी है,
सुनके पुकार माँ जल्दी आजा,
आके दर्श दिखा दे,
आजा मईया मेरी बिगड़ी बना दे।।



लाखो की बिगड़ी माँ तूने बनाई,

सब भक्तों माँ विपदा मिटाई,
मैं भी हूँ माँ शरण में तेरी,
किस्मत मेरी बना दे,
आजा मईया मेरी बिगड़ी बना दे।।



दुखियों से भी माँ दुखी हूँ मैं मैया,

पार लगा दे माँ जीवन नैया,
भवसागर में डूब ना जाऊँ,
आके पार लगा दे,
आजा मईया मेरी बिगड़ी बना दे।।



माँ शेरावाली माँ जोतावाली,

आके दर्श दिखा दे,
आजा मईया मेरी बिगड़ी बना दे,
बिगड़ी बना दे मेरे भाग्य जगादे,
आजा मईया मेरी बिगड़ी बना दे।।

स्वर – कुमार सागर।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे