आ गई आ गई मैया रानी,
लेकर नवरात्री त्योहार,
अपने सुंदर मंदिर से,
सबको देगी दीदार।।
भक्तों ने मैया का मंदिर,
मन से है सजाया,
फूलों कलियों व सुंदर,
लाइटों से चमकाया,
सुंदरता को देख के सारा,
झूम रहा संसार,
आगई आगई मैया रानी,
लेकर नवरात्री त्योहार।।
नवरात्रि में नो दिन होती,
नौ रूपों की पूजा,
नौ रूपों की पूजा सा,
त्यौहार नहीं है दूजा,
नवरूपों की पूजा का है,
पावन ये त्यौहार,
आगई आगई मैया रानी,
लेकर नवरात्री त्योहार।।
नवरात्री त्योहार अनोखा,
सबके मन को भाता है,
मन की मुरादे पूरी करती,
जो मां की जोत जगाता है,
श्रद्धा भाव से “श्याम” मनाके,
पाले मां का प्यार,
आगई आगई मैया रानी,
लेकर नवरात्री त्योहार।।
आ गई आ गई मैया रानी,
लेकर नवरात्री त्योहार,
अपने सुंदर मंदिर से,
सबको देगी दीदार।।
गीत स्वर संगीत – घनश्याम मिढ़ा।
भिवानी हरियाणा।
9034121523